(जी.एन.एस) प्रियंका चोपड़ा लंबे समय बाद सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘भारत’ से बॉलीवुड में कमबैक करनेवाली थीं। लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया। बताया जा रहा था कि निक जोनास से शादी कर प्लानिंग के चलते उन्होंने इस फिल्म से वॉकआउट किया था। प्रियंका के इस फिल्म को छोड़ने के बाद भी ऐसी अफवाहें सामने आई थी कि अभिनेत्री के इस कदम से दबंग खान बेहद नाराज़ हैं।
सलमान खान ने इंटरव्यू में फिल्म ‘भारत’ और प्रियंका चोपड़ा पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि प्रियंका इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर बेकरार थीं। सलमान ने आगे बताया कि इस फिल्म में रोल पाने के लिए उनकी बहन अर्पिता खान को हजार बार कॉल किया था।
प्रियंका को फिल्म के लिए 75-80 दिनों की शूटिंग करनी थी। उन्होंने अभिनेत्री की खातिर शेड्यूल को एडस्ट करने की भी बात कही थी लेकिन प्रियंका फिल्म छोड़ने की बात पर अड़ी रही।
प्रियंका के इस फैसले के बाद सलमान ने उनसे पूछा था कि आखिर सगाई के कारण फिल्म छोड़ने की क्या जरूरत है? जिसपर प्रियंका का जवाब था कि वह शादी करना चाहती हैं। सलमान ने यह भी बताया कि, प्रियंका को यह फैसला लेना बहुत मुश्किल रहा होगा क्योंकि वो इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत उत्साहित थीं
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे