रायसिंहनगर।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी संदीप काकड़ की अध्यक्षता में महाविद्यालय में नियुक्त केंपस एंबेसेडर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम ने केंपस एंबेसेडर छात्र-छात्राओं से शिक्षण संस्थाओं में मतदाताओं की जागरूकता के लिए गतिविधियां आयोजित कर युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए कहा। स्वीप प्रभारी राकेश त्यागी ने केंपस एंबेसेडर से स्वीप प्लान पर चर्चा की एवं दैनिक रूप से महाविद्यालय परिसर में गतिविधियां आयोजित करवाने के लिए कहा। दोपहर बाद मिनी सचिवालय में तहसीलदार सुभाष चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में डिपो होल्डर की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु सहयोग के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान ईवीएम का प्रदर्शन कर व्यवहारिक जानकारी दी गई। इससे पहले सुबह 10:00 बजे मिनी सचिवालय से साइकिल रैली का आयोजन कर मतदान करने का संदेश दिया गया। रैली को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरदयाल सिंह ढाका, तहसीलदार सुभाष चंद्र चौधरी, एसीबीईओ राकेश त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय रायसिंहनगर, राजकीय उच्च माध्य विद्यालय 11 टीके व 22 पीएस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकालकर एवं मतदान को लेकर नारे लगाए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे