अमरीकी हमले में 10 तालिबानी आतंकवादी ढेर



काबुल(जी.एन.एस) अफगानिस्तान के फारयाब प्रांत में अमरीकी सुरक्षा बलों के हवाई हमले में कम से कम 10 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और तीन बख्तरबंद वाहन नेस्तनाबूद हो गए। अफगान सेना की 209वीं शाहीन कोर ने एक बयान जारी करके कहा कि अमरीका ने घेरमाच जिले में तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए।



हवाई हमले स्थानीय समयानुसार बुधवार रात 11 बजे हुए। इन हमलों में कम से कम 10 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। हमलों में भारी हथियारों से लैस तीन बख्तरबंद वाहन भी तबाह हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ