संयुक्त निदेशक विजेन्द्र सिंह नैण हुए सेवानिवृत्त


श्रीगंगानगर। कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर सेवारत विजेन्द्र सिंह नैण सेवानिवृत्त हो गये है। कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने समारोहपूर्वक नैण को विधाई दी।
    श्री नैण ने 31 वर्ष तक राजकीय सेवा में सराहनीय कार्य किया। नैण एक मिलनसार, अच्छे अधिकारी तथा संगीत में रूचि रखते है। जिले में रिद्धम म्यूजिकल क्लब की स्थापना भी इनके नेतृत्व में हुई। इनके कार्यकाल में श्रीगंगानगर वर्ष 2005 में राजस्थान में अग्रणी रहा। इसी प्रकार हनुमानगढ में उपनिनदेशक के पद पर रहते हुए सरसों उत्पादन में प्रथम पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर का प्राप्त किया।
आयोजित कार्यक्रम में उपनिदेशक सुरेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी कविता, हरबंस सिंह, नेहा छाबड़ा, उपनिदेशक कृषि डॉ0 सतीश कुमार शर्मा, उपनिदेशक आत्मा जी.आर. मटोरिया, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ0 मुखराम कडवासरा, महाप्रबन्धक श्रीमती मंजू नैण गोदारा सहित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ