श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में राजस्व न्यायालयों के लिये वर्ष 2019 के लिये शपथ आयुक्त की नियुक्ति की जानी है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इच्छुक अभिभाषक जिला मुख्यालय के अतिरिक्त संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट तहसील मुख्यालय के बार संघ के माध्यम से एवं जिला मुख्यालय के अभिभाषक अध्यक्ष बार संघ के माध्यम से अपने-अपने उपखण्ड अधिकारी की अभिशंषा के साथ 31 दिसम्बर 2018 तक आवेदन पत्रा प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र में अभिभाषकगण का एनरोलमेंट नम्बर, आर्थिक स्थिति मय मासिक आय एवं सामान्य प्रतिष्ठा का प्रतिवेदन संबंधित उपखण्ड अधिकारी, अध्यक्ष बार संघ के माध्यम से आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करेगें। निर्धारित तिथि 31 दिसम्बर 2018 के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे