श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को विकास अधिकारियों की बैठक ली। जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत विकास कार्यो के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आमजन की अधिक उपयोगिता वाले विकास कार्यो को प्राथमिकता से लिया जाए। उन्होने कहा कि संचालित कार्यो की प्रोपर मॉनिटर्रिंग होनी चाहिए। नरेगा योजना में श्रमिको द्वारा मजदूरी मांगन पर दी जाए।
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्रा आवास योजना के तहत जिले में निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा की । उन्होने कहा कि विकास कार्यो का साप्ताहिक टार्गेट निर्धारित कर कार्यो को गति प्रदान की जाए। प्रत्येक 15 दिवस में विकास कार्यो की प्रगति की रिपोर्ट विकास अधिकारियों को देनी होगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्रा आवास योजना में संचालित सभी कार्य 31 जनवरी 2019 तक पूर्ण करने होंगे।
जिला कलक्टर ने सीमान्त क्षेत्रा विकास योजना में स्वीकृत कार्यो की वित्तीय स्वीकृति के साथ ही विकास कार्य प्रारम्भ हो जाने चाहिए। उन्होने स्थानीय विधाक क्षेत्रा योजना, सांसद क्षेत्रा विकास योजना के तहत संचालित कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है, उनकी यूसी व सीसी जारी करे।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अधिशाषी अभियन्ता तथा जिले के विकास अधिकारियों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे