श्री करणपुर(रिपोर्ट एक्सक्लूसिव) :- राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जांदू व जिला महासचिव कैलाश दिनोदिया के निर्देशानुसार संघ की एक बैठक का आयोजन न्यू बराड़ ट्रैवल्स कार्यालय में तहसील अध्यक्ष अशोक बजाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें संघ की श्री करणपुर इकाई के गठन पर चर्चा उपरांत सर्व समिति से चुनाव करवाए गये।
इस बैठक में पत्रकार तरसेम, भीम सिंह, नीरज भार्गव, राजकुमार गौड़, विनोद सेठी, मनजीत सिंह, सोहन सिंह मंडेर एंव राजेश मूंदड़ा उपस्थित हुये।
उक्त बैठक में श्रीकरणपुर में राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ की इकाई के गठन पर विचार विमर्श करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मनजीत सिंह बराड़ को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया एंव जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिए निर्देशित किया गया।
संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनजीत सिंह ने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को उचित मंच पर रखकर उनके निराकरण का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे