जिला कलक्टर ने गंगासिंह स्टेडियम का किया निरीक्षण गणतंत्र दिवस समारोह एवं विकास कार्यों पर हुई चर्चा


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को महाराजा गंगासिंह स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्रा दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। जिला कलक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त को स्टेडियम परिसर की साफ-सफाई, झाडियां इत्यादि हटाने के निर्देश दिये है। साथ ही 25 जनवरी को गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर हॉल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व बहुउद्देशीय हॉल की साफ-सफाई करने के निर्देश दिये।


    जिला कलक्टर ने गंगासिंह स्टेडियम में 7 करोड़ रूपये की राशि से निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रेक का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में पश्चिम दिशा की दीवार, बास्केटबॉल, लान टेनिस मैदान की टुटी दीवार को देखा तथा चार दीवारी निर्माण के लिये आवश्यक एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये।



 उन्होंने मल्टीपर्पज हॉल में होने वाले लकडी के कार्यां का भी एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रा विकास योजना की बैठक में स्टेडियम से संबंधित विकास के प्रस्ताव को शामिल किया जाये।


इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री नख्तदान बारहठ, न्यास सचिव श्री कैलाशचंद शर्मा, उधोग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा, खेल अधिकारी श्री सुरजीत सिंह उपस्थित  थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ