Advertisement

Advertisement

पीएम फसल बीमा में कम्पनी भली प्रकार से सर्वे का कार्य करे कृषि विभाग सर्वे की परोपर मॉनिटरिंग करेंः- जिला कलक्टर



श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि औषधि नियंत्राक विभाग मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान एनडीपीएस की दवाएं निर्धारित मात्रा से ज्यादा मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज करवाई जाये, जिससे नशे पर अंकुश लगाया जा सकें।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नहरों के बीच व पट्टडों के उपर खडे पेड़ों को ही हटाया जाये। इस बात का ध्यान रखा जाये कि नहरों को नुकसान नही पंहुचाने वाले पेड़ों को बिल्कुल नही काटना है। गांव 1डीडब्ल्यू एम में पेयजल परियोजना के विधुत बिल बकाया के संबंध में सीओ जिला परिषद व पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता को मिलकर इस प्रकरण का हल निकालने के निर्देश दिये।
बैठक में निर्माण व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एमएलए लेड में जेवीएनएलएल का एक व नगरपरिषद के 7 कार्य तथा चिकित्सा विभाग के एक कार्य, बीएडीपी में जलसंसाधन का एक, पेयजल के चार कार्यों की तकनीकी स्वीकृति जल्द जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी विभागीय बैठक में भी निर्माण व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा अवश्य करें।
जिला कलक्टर श्री नकाते ने आरयूआईडीपी को निर्देशित किया है कि पूर्व में जो सडके तोडी गई है, उन्हें शत-प्रतिशत बीटी होने के बाद ही आगे की खुदाई शुरू करेगें। उन्होंने कहा कि सीवरेज कार्य के दौरान नेहरा नगर में पेयजल के कनेक्शन का कार्य दो दिन में प्रारम्भ होना चाहिए। ईदगाह की एसटीपी निर्माण में तेजी लाने के साथ-साथ सिंथेटिक ट्रेक की प्रगति की समीक्षा की गई। नगरपरिषद को चौथे नाले का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। विधुत विभाग ऐटा-सिंगरासर क्षेत्रा में विशेष योजना के तहत किसानों को दिये जाने वाले विधुत कनेक्शन के कार्य में तेजी लाये।
जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्रा फसल बीमा योजना में सर्वे का कार्य बीमा कम्पनी द्वारा भली प्रकार से किया जाये, यह सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि कई बार टोल फ्री नम्बर व्यस्त होने या अटेंड नही होने की बात भी सामने आती है। कृषि विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि जहां-जहां नुकसान हुआ है, बीमा कम्पनी के कार्मिक प्रोएक्टिव होकर सर्वे का कार्य करें, जिससे प्रभावित किसान सर्वे से वंचित न रहें।
बैठक में एडीएम शहर श्री गोपालराम बिरदा, उपनिदेशक लोक सेवाएं श्री मुकेश बारहठ, विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री के.के.कस्वा, जल संसाधन के अधीक्षण अभियंता श्री प्रदीप रूस्तगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement