Advertisement

Advertisement

तीन औधोगिक प्रोत्साहन शिविर


श्रीगंगानगर। जिला उद्योग केन्द्र श्रीगंगानगर द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर/चेतना शिविरों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें रीको, राजस्थान वित्त निगम, खादी बोर्ड, बैंक, नाबार्ड, वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उद्यमियों, दस्तकारों, बुनकरों, बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा प्रदान की जाने वाली सहायता व सुविधाओं की जानकारी व आवश्यक मार्गदर्शन दिया जावेगा ताकि वे अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर स्वावलम्बी बन सके।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने बताया कि उद्यम स्थापित करने की इच्छा रखने वाले उद्यमियों, दस्तकारों एवं स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से अपना सेवाकार्य/उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं के लिये यह शिविर अत्यधिक उपयोगी है। शिविर में भामाशाह रोजगार सृजन योजना एवं प्रधानमंत्रा रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी दी जावेगी। विशेषतोर पर चर्म दस्ताकारों को शिल्प विकास एवं आधुनिकीकरण योजनांतर्गत शिल्प विकास हेतु शू-लास्ट, चर्म सिलाई मशीन के आवेदन पत्रा तैयार करवाये जावेगें व आर्टीजन परिचय पत्रा आवेदन भी तैयार करवाये जावेगें।
शिविर पंचायत समिति श्रीविजयनगर में 15 फरवरी को, व्यापार मंडल केसरीसिंहपुर में 22 फरवरी तथा जिला उधोग केन्द्र श्रीगंगानगर में 1 मार्च को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement