Advertisement

Advertisement

सीकर के लिये ट्रेन आज रवाना होगी, सांसद निहालचंद झण्डी दिखाएगें


श्रीगंगानगर।बहुप्रतिक्षित श्रीगंगानगर-सीकर ट्रेन का इंतजार कर रहे रेल यात्रियों के लिये बडी खुशखबरी है। आगामी 12 फरवरी मंगलवार को रात्रि 10 बजे पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा एंव सांसद श्री निहालचंद इस ट्रेन को पहली बार झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सांसद श्री निहालचंद के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व मण्डल रेल प्रबंधक श्री ऐ.के.दुबे सहित अधिकारी मौजूद रहेगें। श्री शर्मा ने बताया कि फिलहॉल श्रीगंगानगर से सीकर के मध्य त्रि-साप्ताहिक गाडी का संचालन शुरू हो रहा है।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 14715 श्रीगंगानगर-सीकर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को रात्रि 10 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.05 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14716 सीकर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को सीकर से रात्रि 11.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रातः 7.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी। दोनो ओर से इस गाडी का सादुलशहर, हनुमानगढ जंक्शन, हनुमानगढ टाऊन, ऐलनाबाद, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू व फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव होगा। यह गाडी एक थर्ड ऐसी, दो स्लीपर, 6 जनरल कोच व दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 13 कोच की होगी। रेल प्रशासन रींगस-जयपुर रेल मार्ग के आमान परिवर्तन का कार्य सम्पन्न होने के बाद इस गाडी का जयपुर तक विस्तार कर देगा।  इसे जल्द ही नियमित कर दिया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement