केन्द्रीय काराग्रह में डेन्टल चेयर स्थापित


 श्रीगंगानगर। आज केन्द्रीय कारागृह मे बंदीयो के दंत रोग के ईलाज हेतु डेन्टल चेयर स्थापित की गई है। इस मौके पर कार्यवाहक अधीक्षक श्री सुवालाल, जेल चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश बंसल, श्री अशोक दंत सहायक, श्री देवेन्द्र मेल नर्स, श्री जुगल किशोर लेब टेकनीशियन भी मौजुद रहे।
      बंदीयो को दांतो से संबधी ईलाज के लिये अब कारागृह से बाहर राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर मे ना जाकर उपचार अब कारागृह मे दंत विशेषज्ञों द्वारा ही दिया जायेगा। जिससे बंदीयो को सरकारी अस्पताल मे जाने आने मे पुलिस गार्ड के सरकारी खर्च मे भी कमी आयेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ