कोलकाता(Bureau)। भाजपा ने रविवार को राज्यभर में विजय संकल्प बाइक रैली निकाली। विभिन्न जगहों से भाजपा नेताओं ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसमें शामिल कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा था। दक्षिण सबर्बन से प्रदेश भाजपा के महासचिव सयंतन बसु ने बाइक रैली का शुभारंभ किया।
इसी तरह हावड़ा टाउन, हावड़ा ग्रामीण, हुगली के आरामबाग, श्रीरामपुर, उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर, नदिया इत्यादि स्थानों से रैलियां निकली गई। इसमें शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, जय हिंद इत्यादि नारे लागए। ठीक लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने जनसंपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से यह रैली आयोजित की।
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर तहसील के ग्वालतोड़ में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वार निकाली विजय संकल्प यात्रा में अचानक हिंसा भड़क उठी, जिसमें 25 लोग जख्मी हो गए। इस घटना के लिए भाजपा ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि बाइक रैली के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज शुरू कर दिया, जिससे अनेक बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं 25 लोगों को चोटें आईं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे