पश्चिम बंगाल(ब्यूरो) ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए राज्य प्रशासन ने पूरे राज्य में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अतिरिक्त सचिव के अनुसार, डीजे बजाने पर प्रतिबंध से संबंधित निर्देश राज्य के सभी जिला शासकों, जिला पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को सीधे तौर पर सचिवालय से जारी कर दिए गए हैं।
शुक्रवार को राज्य पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त सचिव इंदेवर पांडे ने बाताया कि सचिवालय से जारी निर्देश में कहा गया है कि पूरे राज्य में हर हाल में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगना चाहिए। सीधे तौर पर सचिवालय से निर्देश मिलने के बाद राज्य प्रशासन इस पर सक्रिय हो गया है और हर हाल में राज्य भर में डीजे बजाने पर रोक लगाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विशेष निर्देश पर ही यह निर्देश जारी किया गया है। अब किसी भी क्षेत्र में कहीं भी डीजे बजने की शिकायत मिलती है तो पुलिस पर्यावरण सुरक्षा की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सकती है।
इसके अलावा किसी तरह की जनसभा, कार्यक्रम अथवा सामुदायिक आयोजनों में भी माइक्रोफोन का इस्तेमाल करने में कानूनी प्रावधानों का पालन करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे