Advertisement

Advertisement

सैक्टर अधिकारियों को प्रथम दिन दिया प्रशिक्षण

लोकसभा आम चुनाव 2019

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार मंगलवार को सैक्टर अधिकारियों व सैक्टर पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण एसडी बिहाणी कॉलेज में प्रारम्भ हुआ। प्रथम दिन लगभग 250 सैक्टर अधिकारियों व सैक्टर पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
    प्रशिक्षण में तहसीलदार श्रीमती सुमित्रा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री अशोक शर्मा, श्री इन्द्रजीत सिंह बराड़, श्री मदनलाल सोनी, श्री विजयकांत पाठक ने लोकसभा चुनाव के दौरान सैक्टर अधिकारियों के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
लोकसभा आम चुनाव 2019 को भली प्रकार से सम्पन्न करवाने के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन कार्य, उतरदायित्वों, कानून व्यवस्था, बूथ पर सुविधाएं, विडियोंग्राफी, वेब कास्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि सैक्टर ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्रा में आम मतदाताओं से संपर्क करेगें। अगर कोई मतदाता किसी के दवाब में है, तो उसकी पहचान करना, ऐसे मतदाताओं को निर्भिक करना तथा उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने में मद्द करना है। लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदाता भयमुक्त व निर्भिक होकर मतदान करें, इसके लिये ऐसा वातावरण उपलब्ध करवाना है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement