श्रीगंगानगर से अब 7.45 बजे हुआ करेगी रवाना
श्रीगंगानगर, । पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा एवं सांसद श्री निहालचंद ने रेल यात्रियों की भारी मांग पर उन्हे बडी राहत प्रदान की है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ रेलखण्ड की ग्रामीण जनता को श्रीगंगानगर-दिल्ली तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर गाडी संख्या 54767/54768 का अनेक स्टेशनों पर ठहराव देकर यह राहत दी गई है।
जैडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि विगत 17 फरवरी को शुरू हुई श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज ट्रेन के कारण बंद की गई गाडी संख्या 04779/04780 के कारण ग्रामीण क्षेत्रा के यात्रियों व दैनिक रेल यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड रहा था। सायं 7.15 बजे चलने वाली गाडी के बंद होने से दैनिक रेल यात्रियों की समस्या काफी बढ गई थी। इन ग्रामीणों व दैनिक यात्रियों ने सांसद श्री निहालचंद से अपने-अपने रेलवे स्टेशनों पर तिलकब्रिज गाडी के ठहराव की मांग की थी। इस पर सांसद ने सभी को आशवस्त किया था कि वे सभी स्टेशनों पर तिलकब्रिज ट्रेन का ठहराव करवाकर रहेंगे। इस संबंध में सांसद श्री निहालचंद आज रेल मंत्रालय पहुंचे व इस संबंध में आदेश पारित करवाया। श्री शर्मा ने बताया कि आगामी 7 मार्च गुरूवार से गाडी संख्या 54767 श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज पूर्व के समय रात्रि 8.30 बजे के स्थान पर श्रीगंगानगर से सायं 7.45 बजे रवाना होकर बनवाली, फतेहसिंहवाला, बुधसिंहवाला, बुगलांवाली, धोलीपाल, हिरणावाली व जोड़कियां में ठहराव करने के अलावा तलवाडा झील, खिनानियां व गोगामेडी स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी।
इस गाडी का दिल्ली से रवानगी समय, दिल्ली पहुंचने के समय व श्रीगंगानगर आगमन के समय में कोई बदलाव नही होगा। केवल श्रीगंगानगर से अब यह गाडी 7 मार्च से रात्रि 8.30 बजे के स्थान पर 45 मिनट पूर्व सायं 7.45 बजे प्रस्थान किया करेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे