श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीदों के परिवारों के सहयोग के लिये शुक्रवार को गांव 25 एमओडी के धार्मिक कार्यक्रम में 51 हजार रूपये की राशि प्रधानमंत्रा रिलीफ फंड के लिये दी गई। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा श्री निहालचंद को गांव 25 एमओडी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा एकत्रित राशि का बैंकर्स चैक पीएम रिलीफ फंड के नाम से दिया गया। इस अवसर पर श्री निहालचंद ने कहा कि पूरा देश शहीद परिवारों के साथ है। शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नही जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे