जम्मू(जी.एन.एस) जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में बाबागुड लंगेट इलाके में शुक्रवार को एक आतंकवादी हमले में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। हमले में 8 जवानों के घायल होने की सूचना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ और सेना के जवान आतंकवादियों के शव लेने गए थे। मारे गए दो आतंकवादियों में से एक अचानक खड़ा हुआ और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि 8 जवान घायल हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी रहने की जानकारी मिल रही है। सेना के जवान लंगेट के खानन बाबागुड में आधी रात को सर्च अभियान चला रहे थे इसी दौरान ये एनकाउंटर शुरू हुआ। इसी बीच कुछ स्थानीय युवक एनकाउंटर में खलल डालने की कोशिश करने लगे. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में चार युवक घायल हो गए. इनमें से तीन को गोली लगी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे