0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दी जायेगी खुराक
जिले का कोई भी बच्चा बिना खुराक के न रहेः- जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 10 मार्च 2019 रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत जिले के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि कोई भी बच्चा बिना दवा के न रहे।
उन्होंने कहा कि अधिकांश बच्चें 10 मार्च को बूथ पर आने चाहिए। इसके लिये महिला बाल विकास विभाग का सहयोग लिया जाये। 10 मार्च के अभियान में जो बच्चे शेष रह जायेगें, उन्हें 11 व 12 मार्च 2019 को उनके घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाये। धार्मिक संस्थाओं में लगे लाउड स्पीकरों के माध्यम से ग्रामीणों को 10 मार्च की जानकारी दी जाये।
जिला कलक्टर ने बताया कि पहले के अभियान में वर्ष में दो बार दवा पिलाई जाती थी, लेकिन इस बार एक बार ही दवा पिलाने का है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार पडोसी देश में पोलियो के रोगी हुए है। इसलिये हमे इस अभियान पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। गंगानगर जिले में उतरप्रदेश व बिहार के मजदूर ईंट भट्टों पर कार्य करते है, ऐसे स्थानों पर विशेष दल गठित कर भेजे जाये तथा इनकी निगरानी भी की जाये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे