Advertisement

Advertisement

समेजा पुलिस ने 1700 ट्रामाडोल टेबलेट सहित एक काबू किया।

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)अगली खबर श्रीगंगानगर जिले से है। जिले भर में पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार चल रहे नशे पर कार्रवाईयो का सिलसिला आज भी जारी रहा। पुलिस अधिक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार एसपी व सीओ रायसिंहनगर के देखरेख में थानाधिकारी समेजाकोठी ने अपनी टीम ले साथ 11 एसजेएम में छापा मारा। थाना क्षेत्र समेजाकोठी में नशीली दवाओं की बिक्री करते एक जन को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

मामला समेजाकोठी थाना क्षेत्र के गांव 11 एसजेएम से जुड़ा हुआ है। पुलिस के अनुसार 11 एसजेएम निवासी जगदीश को एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपी से तरामाडोल नामक नशीली दवाओं के सात डिब्बो में 170 पत्ते बरामद किए गए हैं। तो वहीं 22 हजार 140 रुपये नकद बिक्री के भी बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

समेजा पुलिस ने शुक्रवार शाम को जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी रायसिहनगर के मार्गदर्शन में थानाधिकारी चन्द्रजीत सिह उनि.ब्रहमानंद हेड कानि.198,इन्दरजीत हेड कानि.2382,सुनील कुमार कानि.1184,सोनु कानि.1987,राकेश कुमार कानि.478,सुमन महिला कानि.2153, जीप सरकारी ड्राईवर परमात्माराम 1192,दौरान गश्त मुलजिम जगदीश पुत्र दुनीराम जाति जाट 65 वर्ष 11 एसजेएम को ट्रोमाडोल टेबलेट के कुल सात डब्बों में 170 पत्ते जिनमें 1700 ट्रामाडोल टेबलेट व 22140 रूपये बिक्री राशि सहित गिरफ्तार किया हैं।जिस पर मुकदमा न. 31/2019 धारा 8/21,22 एनडीपीएस दर्ज कर जांच सीओ फुलचंद शर्मा उनि थानाथिकारी पी.एस विजयनगर द्वारा की जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement