कोलकाता (वेबवार्ता)। कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन ने साथी खिलाड़ी आंद्रे रसेल के सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का पूरा लुत्फ उठाया और वह इस बात से खुश हैं कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को आईपीएल में गेंदबाजी नहीं करनी पड़ रही। जमैका के इस विस्फोटकीय बल्लेबाज ने शुरूआती मैच में 19 गेंद में नाबाद 49 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, यह उन पारियों में से एक थी,जो मैंने नहीं देखी हैं। यह अविश्वसनीय थी। मैं इस बात से उत्साहित हूं कि वह मेरी टीम में है और मुझे उसे गेंदबाजी नहीं करनी पड़ती।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे