Hanumangarh - विधायक अमित चाचाण को चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया नागरिक अभिनंदन


नोहर(प्रदीप शर्मा) । विधायक अमित चाचाण का विधानसभा क्षेत्र के भोगराना गांव में चौ. सुलतान बेनिवाल द्वारा चांदी का मुकुट पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया गया। विधायक के साथ पधारे कृषि उपज मंडी समिति निर्वतमान अध्यक्ष बलवीर सुथार, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहन ढिल, ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष अमरसिंह सुथार, जिला कांग्रेस सचिव मुकेश मिश्रा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हंसराज शर्मा, सेवादल के पूर्व ब्लॉक मुख्य संगठक मुकेश पंडा, पार्षद हनुमान गोठड़ीवाल का भी ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।


 इस मौके पर युवक कांग्रेस के सरजीत जाखड़, एडवोकेट हंसराज बेनिवाल, दौलतराम बेनिवाल, रामस्वरूप मेघवाल, फूलाराम नायक, मनीराम बेनिवाल, सतवीर सिहाग, पोकर मेघवाल, उपसरपंच कृष्णा महेंद्र बेनिवाल सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे। वहीं गांव सूरपुरा जोरावरपुरा में गांव की गौशाला में  विधायक अमित चाचाण द्वारा निजी कोष से आर्थिक सहयोग करने पर नागरिक अभिनंदन किया गया। गौशाला समिति अध्यक्ष महीराम शर्मा ने विधायक को पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। 


इस मौके पर यूथ क्लब अध्यक्ष विनोद जांगिड़, गिरधारी तेतरवाल, बुधराम सहारण, रामचन्द्र तेतरवाल, मनीराम सहारण, भीखाराम पारीक, बंशी घिंटाला, सुलतान मेघवाल, रामचंद्र तेतरवाल, गोपी ढाका, रामकुमार धानक, दुलाराम खाती सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ