अमृतसर(जी.एन.एस) भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने हेतु विजय मिशन 2019 के तहत पूरे देश में मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के लिए जन जागरूकता के कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। इसके तहत पंजाब के हर जिले में कमल संदेश विजय संकल्प बाइक रैली के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अमृतसर के नेहरू कॉम्पलैक्स से भाजयुमो की ओर से कमल संदेश संकल्प बाइक रैली निकली गई।
रैली को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक द्वारा झंडी देकर रवाना किया गया। मलिक ने कहा कि भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में सेना दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देना अच्छी तरह जानती है।
सांसद श्वेत मलिक ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है। भारत की जांबाज सेना बहादुरी और वीरता के लिए हमेशा बधाई की पात्र है और हम उनके हौसले को सलाम करते हैं। सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक नए भारत की इच्छा शक्ति और संकल्प को दर्शाती है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे