कोलकाता(जी.एन.एस) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार वन्यजीव सुरक्षा और वन संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और पिछले सात सालों से ऐसा कर रही है। वन और वन्यजीव को राज्य की संपत्ति बताते हुये ममता ने कहा कि शानदार जैव विविधता के संरक्षण की जिम्मेदारी सभी की है।
ममता ने ट्वीट किया, वन और वन्यजीव हमारी संपदा हैं। इस शानदार जैव-विविधता का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। बंगाल में हमारी सरकार पिछले सात सालों से वन्यजीव की सुरक्षा और जंगलों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। विश्व पर्यावरण दिवस। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने 20 दिसंबर 2013 को तीन मार्च को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे