Advertisement

Advertisement

Jodhpur - सतत विकास में विज्ञान की विभिन्न तकनीकी का समायोजन की अनुशंषा के साथ राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन


जोधपुर(किरण राजपुरोहित) जय नारायण व्यास विश्वविधालय के रसायन शास्त्र विभाग एवं विश्वविधालय अनुदान आयोग द्वारा करंट ट्रेंड एंड एडवांसमेंट इन  केमिकलए फिजिकल एंड लाइफ साइंसेज विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का  सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन 17 मार्च को हुआ


संगोष्ठी का उद्घाटन कृषि विश्वविधालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह ने किया  डॉ सिंह ने अपने उद्बोधन में कृषि तकनीकी व पानी की उपलब्धता पर विचार व्यक्त करते हुए कृषि उत्पादन को बढाने पर जोर दिया  सत्र की अध्यक्षता कर रहे जय नारायण व्यास विश्वविधालय के कुलपति डॉ गुलाब सिंह चौहान ने उद्घाटन में संगोष्ठी के महत्व पर प्रकाश डालकर वर्तमान के संदर्भ में इसको रेखांकित किया संगोष्ठी के समन्वयक डॉ ओमप्रकाश बिश्नोई एवं सचिव डॉ संगीता परिहार ने बताया कि संगोष्ठी में देशभर के 230 वैज्ञानिको और शोधार्थियों ने भाग लिया अंतरराष्ट्रीय  डेलिगेट ने भी इस संगोष्ठी में हिस्सा लिया 

संगोष्ठी के प्रथम सत्र में टीफआईआर की डॉ दीपा खुशलानी ने मैटेरियल्स साइंस में नेनो तकनीकी के अनुप्रयोगए उदयपुर के डॉ एस सी आमेटा ने रसायनों के नए आयाम एवं डॉ कोटा की डॉ नीलू चौहान ने नैनो ऑक्साइड के महत्व पर प्रकाश डाला प् द्वितीय सत्र में उदयपुर की डॉ पिंकी बाला पंजाबीए कोटा के डॉ आशुरानीए आफरी के डॉ टी एस राठोड़ ने अपने पत्रों का वाचन किया तीसरे  सत्र में आई आई टी रूडकी के डॉ रवि भूषणए पी आर एल अहमदाबाद के डॉ सुधीर ने अपने शोध कार्य का वर्णन किया चौथे सत्र में डॉ ऍम एस रॉय द्वारा स्मार्ट ग्लास की आवयश्कता एवं विधि विज्ञानं प्रयोगशाला जयपुर के डॉ अजय शर्मा ने तथ्यों की जाँच में रसायनों की भूमिका पर प्रकाश डाला  डॉ खेता राम एवं डॉ अशोक पटेल को बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन का अवार्ड दिया गया  बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन का अवार्ड डॉ हेम सिंह गहलोतए खुशबु परिहार को मिला 

संगोष्ठी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कॉलेज शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ बी एल नागोरा रहे एवं अध्यक्षता डॉ जेता राम बिश्नोई ने की  कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनी बैस ने किया  संगोष्ठी का सारांश डॉ प्रियंका पुरोहित ने प्रस्तुत किया एवं धन्यवाद डॉ प्रवीण गहलोत ने किया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement