Jodhpur - कविता राजीविका महिला ग्राम संगठन का उदघाटन


जोधपुर(किरण राजपुरोहित) राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिसद योजना के तहत कलस्टर  खेंजडली के सांगासनी गाँव मे कविता राजीविका महिला ग्राम संगठन का उदघाटन किया गया. जिसमें आर एस आर पी धर्मेंद्र व भवानीसिंह राजपूत के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित किया गया व अन्य सरकरी योजना के बारे में जागरूकत किया गया.


  मुख्य अतिति सोहन लाल वाड पंच व धर्मेंद्र जी वकील साहब व जगदीश कुमार विशनोई व गांव से पधारे व गणमान्य वेक्तियो ने महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेणा दी गई गए व भीलवाडा जिले से आई हुई आर एस आर पी टीम ने अपनी आबिती सुनकर महिलाओं को प्रेरित किया इसमे उपस्थित महिलाओ की संख्या 85 थी व 7 समूह को मिलाकर ग्राम संगठन बनाया गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ