चालक को लापरवाही से बोलेरो चलाना पड़ा महंगा अब हुआ मामला दर्ज


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के नजदीक एक दुर्घटना में अधेड़ की मौत हो जाने के मामले मेें पुलिस ने अज्ञात बोलेरो के चालक पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। चूनावढ़ थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गये कश्मीर सिंह (55) पुत्र नंदसिंह निवासी ढींगावाली राठान का शव आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया।


 पुलिस ने बताया कि कश्मीर सिंह कल बुधवार देर शाम को चक 3 एचएच-ढींगावाली राठान के बीच नहर के किनारे बैठा था। इसी दौरान एक अज्ञात बोलेरो गाड़ी उसे कुचलते हुए भाग गई। एक राहगीर देवीलाल मेघवाल ने यह हादसा होते देखा। उसी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ