Rajasthan - तीन सौ पेटी अवैध शराब ले जाते दो गिरफ्तार,राजियासर पुलिस ने पिकअप वाहन पकड़ा


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले मेें राजियासर थाना क्षेत्र के गांव रतासर से सावलसर रोड पर पुलिस ने सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे तीन सौ पेटी देशी शराब के कार्टून बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मौके से जीप जब्त की गई है। पुलिस को सोमवार रात रतासर से सावलसर रोड होते हुए शराब से भरी जीप पल्लू की ओर जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने नाकेबंदी की। 


रात साढ़े ग्यारह बजे एक जीप आती दिखाई दी। इसे रुकवाया गया तो पुलिस की जीप देखकर चालक ने भागने की कोशिश की । पुलिस ने ड्राइवर को पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में जीप चालक जैतसर थाना क्षेत्र के चक ग्यारह एसडी जानकीदास वाला निवासी राजवीर (35) पुत्र शेराराम राम मेघवाल ने जीप में शराब होने की जानकारी दी। जीप में उसके साथ हरियाणा के सिरसा जिले के चैपटा निवासी सुनील कुमार (31) पुत्र हरदत्त सिंह भी था। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान जीप में देशी शराब के तीन सौ कार्टून बरामद हुए। इसमें देशी शराब के 14400 पव्वे थे। उनके पास शराब बेचने का कोई वैद्य लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जीप जब्त कर ली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ