Advertisement

Advertisement

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में मैराथन दौड का आयोजन



मैराथन के माध्यम से  दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
श्रीगंगानगर। राजस्थान दिवस 2019 के उपलक्ष में गुरूवार को मैराथन दौड का आयोजन किया गया। मैराथन दौड को रामलीला मैदान से जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड रामलीला मैदान से गौशाला रोड, बीरबल चौक, भगतसिंह चौक होते हुए महाराजा गंगासिंह चौक पहुंची। मैराथन दौड में विधार्थियों ने मतदान करने का संदेश देने वाले बैनर व तख्तियां ले रखी थी। मैराथन के माध्यम से 6 मई 2019 को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। लोकतंत्रा की मजबूती मतदान करने से बनती है। मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए।
मैराथन दौड में एडीएम प्रशासन श्री ओ.पी.जैन, एडीएम शहर श्री राजवीर सिंह, सहायक निदेशक समाज कल्याण श्री बी.पी.चंदेल, खेल अधिकारी श्री सुरजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री लक्ष्मीनारायण पारीक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, युवा, शिक्षण संस्थाओं के विधार्थियों ने भाग लिया।
मैराथन दौड में छात्रा वर्ग में महेश ने प्रथम, नवल ने द्वितीय तथा विकास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार छात्रा वर्ग में सुनीता ने प्रथम, मीनाक्षी ने द्वितीय तथा लक्ष्मी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement