Advertisement

Advertisement

सामाजिक सेवा कार्यो के लिये बेस्ट प्रेसिडेंट के अवार्ड से नवाजे गये संदीप अनेजा



- लायंस क्लब की रीजन कान्फ्रेस में बाकी पदाधिकारी भी हुए सम्मानित 
श्रीगंगानगर। अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब के प्रात: 3233 ई-1 के रीजन 15 की कान्फ्रेस गत दिनों आर्बिट रिर्सोट में रीजन चेयरमैन नरेश बड़ोपलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  इस दौरान मुख्यतिथि लायंस क्लब की पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक (मोन्टी कार्लो की मैनेजिग डायरेक्टर) श्रीमती अरूणा ओसवाल व विशिष्ट अतिथि प्रांतपाल पीएमजेएफ शकुंतला गोयल, उप प्रांतपाल अशोक ठाकुर, रीजन चेयरमैन नरेश बड़ोपलिया द्वारा लायंस क्लब श्री गंगानगर विकास के अध्यक्ष संदीप अनेजा को इस वर्ष में किये गये सामाजिक सेवा कार्यो के लिये बेस्ट प्रेसिडेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा क्लब के सचिव राजेन्द्र वर्मा व कोषाध्यक्ष अशोक कोठारी, पूर्व कोषाध्यक्ष लवीना वर्मा, नीरू अनेजा, स्वर्णा कोठारी, शशि उम्मेदपालसिंह को भी सम्मानित किया गया। वहीं संदीप अनेजा ने अपने इस अवार्ड का श्रेय क्लब के सीएमडी विनोद सेठी, चार्टर अध्यक्ष प्रेम चुघ, पूर्व अध्यक्ष पारुल भाटिया व क्लब के सभी सदस्यों को दिया है।
इस मौके पर उप प्रांतपाल आलोक अग्रवाल, प्रांतीय सचिव एमजेएफ बनवारीलाल गोयल, पीएमजेएफ विनोद गोयल, एमजेएफ सुनील अग्रवाल, एमजेएफ आशुतोष वशिष्ठ, पूर्व प्रांतपाल ज्ञान अग्रवाल, ज्योति कांडा, एमएल छाबड़ा, विष्णु गोयल, डॉ. जीएस गर्ग, विनोद गोयल, केसी बंसल एवं जोन चेयरमैन गौरीशंकर मित्तल, एमपी सिंह खुराना, वरिष्ठ लॉयन बलवीरसिंह गहलोत, पुरूषोतम गोयल, विद्यासागर गीदड़ा, अजय प्रकाश मित्तल व रीजन-15 के सभी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे। गौरतलब हैं कि संदीप अनेजा विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं से जुड़े होने के साथ-साथ कैट के जिलाध्यक्ष, एमरा के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी, श्रीगंगानगर मोबाईल सेल्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व सिद्धपीठ श्रीझांकीवाले बालाजी मंदिर के वरिष्ठ सदस्य तथा लायंस क्लब श्रीगंगानगर विकास के अध्यक्ष हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement