Ad Code

Recent Posts

Report Exclusive श्रीगंगानगर/अबोहर:- बाइक फिसलने से बालक की मौत, दो घायल


श्रीगंगानगर। पंजाब के समीपवर्ती अबोहर-हिन्दुमलकोट मार्ग पर किल्लियांवाली के पास आज सुबह मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन बालक-किशोर दुर्घटनाग्रस्त हो गये। इसमें एक बालक की मौत हो गई तथा दो घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर एक ढाणी में रहने वाले एक बालक व दो किशोर सुबह खेलने के लिए मोटरसाइकिल पर पास के गांव मेें जा रहे थे। सडक़ क्षतिग्रस्त है।

 एक जगह मोटरसाइकिल खड्डे में टकराया, जिससे तीनों जने नीचे गिर गये। लोगों ने उन्हें अबोहर सिविल अस्पताल पहुंचाया। इनमें निक्का (13) की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने फरीदकोट मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के लिए रैफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे इलाज के लिए श्रीगंगानगर ले आये। यहां पहुंचते ही निक्का की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घायल होने वाले दोनों किशोरों का नाम जशनदीप सिंह है। इनमेें एक जशनदीप को कोई ज्यादा चोट नहीं आई। उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दूसरे जशनदीप सिंह का अबोहर के ही एक प्राइवेट हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ