Advertisement

Advertisement

श्रीकरणपुर रोड पर दो गुटों में झड़प, एक दर्जन घायल


श्रीगंगानगर(सीमांत रक्षक)। स्थानीय पुरानी आबादी में श्रीकरणपुर रोड पर भाट मोहल्ला में शुक्रवार को दो पक्षों में दो बार झड़प हो गई, जिसमें एक महिला सहित एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गये। झगड़े में तीन-चार जनों के सिर फट गये। इनके ज्यादा चोटें आई हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक महिला सहित तीन-चार जनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।



 आठ घायल उपचाराधीन हैं। पुरानी आबादी थाना पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मुकदमे दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है। हासिल जानकारी के अनुसार भाट मोहल्ला के एक-दो जने कुछ दिन पहले मम्मडख़ेड़ा गांव में बारात के साथ गये थे, जहां किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़ा सम्बन्धित थाने तक पहुंचा, लेकिन फिर इनमें राजीनामा हो गया। शुक्रवार दोपहर लगभग अढ़ाई बजे इस झगड़े में शामिल एक युवक को दूसरे पक्ष के युवकों ने घेर लिया और मारपीट कर घायल कर दिया। 



युवक ने अपने घर जाकर अपने साथ हुई मारपीट के बारे में बताया, जिस पर उसके परिवार वाले आग बबूला हो गये। शाम लगभग 5 बजे युवक और उसके परिवार वाले दोपहर में मारपीट करने वालों से भिड़ गये। दोनों पक्षों में जमकर लाठियां-डंडे, ईंट-भाटे चले। दूसरे हथियारों का भी प्रयोग किया गया। झगड़े की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करवा दिया था। 

घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार घायलों मेें मुकेश पुत्र भागूराम, प्रदीप पुत्र गुल्लीराम, विशाल पुत्र ओमप्रकाश, रेणु पुत्री राजू, दर्शन पुत्र भागचंद, सुरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश,  विनोद पुत्र शिवलाल, सुनील पुत्र शिवलाल आदि शामिल हैं। समाचार लिखे जाने के समय मुकदमे दर्ज करने की कार्यवाही जारी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement