श्रीगंगानगर(सीमांत रक्षक)। स्थानीय सदर थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत मनफूलसिंहवाला के पूर्व सरपंच भूपसिंह तथा हरियाणा की एक कम्पनी-ब्ल्यू बर्ड के संचालकों पर तीस लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार स्थानीय शंकर कॉलोनी निवासी एवं ठेकेदार राकेश पुत्र पालाराम जाट ने इस्तगासा के जरिये दर्ज करवाये मुकदमे में बताया है कि पूर्व सरपंच भूपसिंह तलानिया, नुईवाला जिला सिरसा निवासी अशोक जालंधरा, हाकमाबाद निवासी प्यारेलाल नायक, रोहतक निवासी एवं ब्ल्यू बर्ड कम्पनी के सीएमडी संदीप चौधरी, कोलकाता निवासी ललिता चौधरी, निरंजन नांदल, आशारानी और पंचकूला-चंडीगढ़ निवासी अर्जुन ने अपनी कम्पनी मेें निवेश करने के न ाम पर तीस लाख रुपये ठग लिये।
इन सबने उसे झांसा दिया कि कम्पनी के विभिन्न प्लान मेें निवेश करने पर हफ्ते-दस दिन में ही उसे लाभ मिलना शुरू हो जायेगा, लेकिन उसे निवेश किये गये रुपये ही नहीं लौटाये गये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे