Advertisement

Advertisement

मतदान दलों के वाहन शहर से बाहर भरवायेंगे डीजल-जिला निर्वाचन अधिकारी


आमजन को असुविधा न हो, इसलिए की जा रही है व्यवस्थाः- जिला निर्वाचन अधिकारी
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आगामी 4 व 5 मई को मतदान दल रवानगी के समय शहर में वाहनों की भीड़ न हो तथा आमजन की सुविधा के लिये, मतदान दल वाहन शहर से बाहर अपना डीजल लेंगे। इसके लिये शहर से बाहर पेट्रोल पम्प चिन्हित करने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को दिये है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नकाते सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में लोकसभा चुनावों के लिये गठित प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान दल रवानगी के समय डीजल, ऑयल लेने के लिये शहर में पेट्रोल पम्पों के साथ लम्बी कतारे लग जाती है, जिससे आमजन को परेशानी होती है। इससे निपटने के लिये शहर से बाहर के पेट्रोल पम्पों का चिन्हिकरण जिला रसद अधिकारी द्वारा किया जायेगा। मतदान दलों के वाहन शहर से निकलने के बाद पेट्रोल पम्पों से डीजल प्राप्त करेंगे।
    जिला कलक्टर ने कहा कि चुनाव के दौरान जिस अधिकारी को जो कार्य सौंपा गया है, वे सभी कार्य टिप्स पर होने चाहिए। आयोग द्वारा जो केलेण्डर जारी किया गया है, उसी के अनुरूप सारे कार्य समय पर निस्पादित किये जाये। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव प्रचार जोर पकडेगा, वैसे-वैसे आचार संहिता की शिकायतें बढेगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता की कोई शिकायत प्राप्त होने पर उसका तत्काल निस्तारण होना चाहिए। सी-विजिल ऐप पर अब तक 16 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकांश का निस्तारण कर दिया गया है। इसी प्रकार 1950 पर अब तक 2129 कॉल आई, जिसमें 54 शिकायतें थी, 1216 नागरिकों ने सुझाव व अपने वोटर लिस्ट एवं चुनाव से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। 700 अन्य प्रकार की कॉल थी, जिसमें अधिकांश ट्रायल के प्रकरण थे।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव भयमुक्त वातावरण में हो, इसके लिये पुलिस व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के साथ फ्लैग मार्च होना चाहिए। अनूपगढ व सूरतगढ में फ्लैग मार्च किया जा चुका है। अन्य विधानसभाओं में जल्द ही फ्लैग मार्च किया जायेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कही भी ऐसा सैक्टर हो, जहां भ्रमण करने में एक घंटे से अधिक का समय लगता हो, तो बताएं, वहां पर अन्य सैक्टर मजिस्ट्रेट लगाया जा सकता है। जिला कलक्टर ने भण्डार में चुनाव सामग्री की उपलब्धता एवं मांग पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पोस्टर, बैलेट पेपर, कार्मिकों, चालकों, परिचालकों, पुलिस के जवानों के अलावा विडियों ग्राफर के भी जारी किये जाये।
    बैठक में एडीएम प्रशासन श्री ओपी जैन, एडीएम शहर श्री राजवीर सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, राजस्व अपील अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. हरितिमा,  एसडीएम श्री मुकेश बारहठ, जिला कोषाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, अधिक्षण अभियंता श्री सुशील बिश्नोई, सहायक निदेशक समाज कल्याण श्री बी.पी.चंदेल, तहसीलदार निर्वाचन श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी व अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement