तेज अधड़ व ओलो ने किसानों की चिन्ता बढ़ाई।

समेजा कोठी।आज शाम को मौसम किसानों के लिए चिन्ता के बादल ले आया।बिन पानी के कोरे ओले धरती पर गिरे जिससे किसान सहम गये।गेंहू की फसल को ओलो से काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं।सीमावर्ती गांव 40 पीएस आदि में तो ओलो से धरती सफेद हो गई।बर्फबारी के कुछ समय बाद तेज अंधड से दीवारे तक हिल गई व टिनशेड टुट गये।किसान फसल को बिखरते देख चिन्ता में खडे दिखे।गेंहु तो पूरी तरह से जमीन पर बछ गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ