Advertisement

Advertisement

शिक्षा को बढावा देने के लिये 11 से 20 तक विशेष अभियान


श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शिक्षा के महत्व को बढावा देने के लिये हर साल हजारों की संख्या में स्कूली छात्र किसी न किसी कारण से विधालय छोड़ देते है, जिनमें छात्राओं की संख्या सर्वाधिक है। ऐसे ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित किये जाने के लिये प्रदेश में 11 अप्रेल से 20 अप्रेल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीमती सुषमा पारीक द्वारा अभियान का शुभारम्भ श्रीगंगानगर मुख्यालय स्थित एडीआर भवन में किया गया। अभियान के सफल संचालन हेतु कुल 88 पैरालीगल वॉलिन्टीयर्स को आवंटित क्षेत्र में स्थित समस्त विधालयों में जाकर स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों का डाटा एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा इस संबंध में गुरूवार को एडीआर भवन में पैरालीगल वॉलिन्टर्स के साथ मीटिंग का आयोजन करते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement