Advertisement

Advertisement

पर्यवेक्षक ने मीडिया सेन्टर का किया निरीक्षण


श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गंगानगर संसदीय क्षेत्रा के लिये लगाये गये व्यय पर्यवेक्षक श्री धीरज सिंह बघेल ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र में संचालित एमसीएमसी एण्ड पेड न्यूज एवं मीडिया सेन्टर का दौरा कर लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मीडिया सेन्टर में राजनैतिक प्रवृति के विज्ञापनों का पार्टियों एवं उम्मीदवारों के खर्च मेें शामिल करने के अब तक की कार्यवाही का निरीक्षण किया। इलेक्ट्रानिक चैनल्स पर अधिप्रमाणन के पश्चात जारी होने वाले विज्ञापनों की खर्च राशि, सोशल मीडिया पर आने वाले विज्ञापनों, बल्क में एसएमएस इत्यादि की खर्च राशि उम्मीदवार/राजनैतिक दलों के खर्चें में शामिल की जायेगी।
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी एवं एमसीएमसी पेड न्यूज के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री रामकुमार पुरोहित ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रानिक चैनल्स में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों के लिये गठित अधिप्रमाणन समिति से अधिप्रमाणन के पश्चात ही प्रसारित कर सकेंगे। इसी प्रकार बल्क में एसएमएस भेजने से पूर्व अधिप्रमाणन करवाना होगा। 5 व 6 मई को समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले राजनैतिक प्रवृति के विज्ञापनों का अधिप्रमाणन करवाना जरूरी होगा। किसी भी ई-पेपर में राजनैतिक प्रवृति के विज्ञापन बिना अधिप्रमाणन के प्रसारित नही किये जा सकते।
    व्यय पर्यवेक्षक श्री बघेल ने अब तक राजनैतिक प्रवृति के विज्ञापनों तथा उनकी खर्च राशि जोड़ने के कार्यों का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर लाईजनिंग आॅफिसर श्री जितेन्द्र खुराना, एमसीएमसी एण्ड पेड न्यूज प्रकोष्ठ के अधिकारी श्री रामपाल, श्री नरेन्द्र बिनोचा, श्री जयसिंह, श्री संदीप, श्री मनफूलराम, श्री बिजेन्द्र बिश्नोई, श्रीमती पूनम शर्मा, सुश्री रिचा शर्मा, श्री राजेश सोलंकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement