Advertisement

Advertisement

मतदाता जागरूकता के लिये निकाली कलश यात्रा


श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान मतदान का प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार गांव कोठा व संगतपुरा में महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर ग्रामीणों को मतदान करने का संदेश दिया। गांव 2 एमएल, 5ई छोटी व कालियां गांव मंे रंगोली, मेहन्दी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मटीली राठान में लोकतंत्रा का महत्व विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करण कुमार प्रथम, दुर्गा द्वितीय तथा शालू वर्मा तीसरे स्थान पर रही। लोकतंत्रा की मजबूती में ईवीएम व वीवीपेट की भूमिका विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में सतनाम सिंह प्रथम, युवराज सिंह द्वितीय, ज्योति रानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वोट देना जरूरी क्यों विषय पर रवीना ने प्रथम, सुमित ने द्वितीय तथा अमनजोत कोर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय महियांवाली में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गांव 8 एसएचपीडी में ग्रामीणों की ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी दी गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रंगमहल में छात्रों द्वारा चुनाव से संबंधित प्रतिमाओं का निर्माण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement