Report Exclusive टिब्बी:- नेत्र जांच शिविर में सैंकडों लाभान्वित,40मरीज लैंस प्रत्यारोपण के लिए चिन्हित


टिब्बी(प्रभुराम):कस्बे के श्री सिद्धि विनायक स्कूल में रविवार को स्थानीय श्री गुरुनानक सेवा समिति एवं स्व.सोहनलाल महेश्वरी की स्मृति में उनके परिवार की ओर से सयुंक्त रुप से नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ।शिविर का शुभारंभ श्री सिद्धि विनायक स्कूल के प्रबन्धक गौरीशंकर कल्याणी श्री गुरुनानक सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं माहेश्वरी परिवार के लोगों ने रिबन काटकर कर किया।  


इस दौरान श्रीगंगानगर के श्री जगदम्बा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नेत्र मरीजों की जांच कर दवाइयां दी।तथा  शिविर में 40मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के चिन्हित किया गय तथा 200से अधिक मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गई  ऑपरेशन के चिन्हित मरीजों का  श्रीगंगानगर के श्री जगदम्बा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में लैंस प्रत्यारोपण किए जाएगें। चिन्हित मरीजों को ले जाने के लिए सोमवारसुबह सात बजे टिब्बी से बस रवाना होगी। ।शिविर में श्री गुरुनानक सेवा समिति के कार्यकर्त्ताओं और पदाधिकारियों ने अपनी सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ