Report Exclusive टिब्बी:- रेलवे स्टेशन पर स्व.परमेश्वरी देवी ढाका की स्मृति में वाटर कूलर भेंट


टिब्बी(प्रभुराम): कस्बे के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए शीतल जल के लिए दिवंगत परमेश्वरी देवी ढाका की स्मृति में उनके पति कालूराम ढाका, पुत्र राय सिंह,संदीप ढाका ने वाटर कूलर भेंट कर लोकार्पण किया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र चाहर, सरपंच विशाल सिंह भाटी, भाजपा वरिष्ठ नेता जगदीश कस्वां आदि अतिथि ने रिबन काटकर वाटर कूलर चलाकर कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक हरिश्चंद्र, लालचंद सहित ढाका परिवार के सदस्यों व अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ