ऋण वसूली हेतु संबंधित बैंक द्वारा कोई कार्यवाही प्रस्तावित नही की गई- प्रबन्धक परमजीत सिंह ग्रोवर

श्रीगंगागनर। श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समिति रायसिंहनगर क्षेत्रा के गांव ठाकरी निवासी किसान सोहन लाल ने सिंडीकेंट बैक की शाखा रायसिंहनगर से वर्ष 2016 में एक लाख सात हजार रूपये का ऋण लिया था, जिसे वर्ष 2017 में 10 प्रतिशत बढाकर नवीनीकरण किया गया। 
अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री परमजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि सिंडीकेंट बैंक से प्राप्त सूचना के अनुसार  किसान सोहन लाल के खाते में फसल खराबे की मुआवजा राशि 24 हजार 500 रूपये जमा हुई है। चूंकि यह खाता एनपीए नही हुआ था। अतः ऋण वसूली हेतु संबंधित बैंक द्वारा कोई कार्यवाही प्रस्तावित नही की गई। 
-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ