Advertisement

Advertisement

41 पीड़ित व्यक्तियों के लिये 29.55 लाख की राशि स्वीकृत



श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण नियम 12 (4) के तहत अनुसूचित जाति जनजाति के परिवारों पर किये गये अत्याचार पर 41 अत्याचार पीड़ित व्यक्तियों के लिये 29 लाख 55 हजार रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गई है। 
जिला कलक्टर ने बताया कि एससीएसटी अत्याचार निवारण नियम के तहत तरसेम सिंह पुत्र श्री सुखदेव सिंह निवासी वार्ड नम्बर 03 नई मंडी घडसाना को 1 लाख, कुमारी सपना पुत्री श्री जसविन्द्र सिंह निवासी 3 एल मटिलीराठान को 1 लाख, इन्द्र देवी पुत्री श्री गंगाराम निवासी श्रीगंगानगर को 1 लाख, विजय कुमार पुत्र श्री शंकरलाल निवासी भागसर को 50 हजार, शेरा राम पुत्र श्री लक्ष्मणराम निवासी भागसर को 50 हजार, रिछपाल पुत्र श्री मनुराम निवासी करड़वाली को 50 हजार, महावीर प्रसाद पुत्रा श्री हेतराम निवासी करड़वाली को 50 हजार, धरमपाल पुत्र हेतराम निवासी करड़वाली को 50 हजार, ममता रानी पुत्री श्री बृजमोहन निवासी मकान नम्बर 25-26, गली नम्बर 1 वार्ड नम्बर 39 अर्जुन कॉलोनी श्रीगंगानगर को 25 हजार, अम्मुदेवी पुत्री श्री तिला राम निवासी लिखमेवाला को 25 हजार, प्रेमनाथ पुत्र श्री मुन्शी सिंह निवासी वार्ड नम्बर 10 श्रीकरणपुर को 25 हजार, जोगेन्द्र सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी गांव 10 एलएल को 50 हजार, रनजीत कौर उर्फ रानी पुत्र श्री दर्शन सिंह विसी वार्ड नम्बर 6 प्रेम नगर अनूपगढको 1 लाख, कर्मजीत कौर पुत्री श्री इकबाल सिंह निवासी 24 ओ को 50 हजार, इकबाल सिंह पुत्र श्री रूप सिंह निवासी 24 ओ को 25 हजार, रामस्वरूप पुत्र श्री मदनलाल निवासी 16 बीएलडीसी को 25 हजार, जयकिशन पुत्र श्री मंगुराम निवासी वार्ड नम्बर 6 रायसिंहनगर को 25 हजार, संतोष पुत्री श्री मंगुराम निवासी वार्ड नम्बर 6 रायसिंहनगर को 25 हजार, टीना रानी पुत्री श्री बलविन्द्र सिंह निवासी गांव 33 एच को 50 हजार, गोरी शंकर पुत्र श्री पप्पूराम निवासी गांव 9 एसजीएम को 1 लाख, वीरपाल कौर पुत्र श्री रोशन सिंह निवासी गांव 33 एच को 50 हजार, जगदीश पुत्र श्री राजूराम निवासी 13 एपीडी विजयनगर को 50 हजार, कालूराम पुत्र श्री फूलराम निवासी 1/101 हाउसिंग बोर्ड जवाहर नगर श्रीगंगानगर को 25 हजार, विजय कुमार पुत्र श्री गिरधारी लाल निवासी वार्ड नम्बर 10 रायसिंहनगर को 25 हजार, राकेश कुमार पुत्र श्री छतरू राम निवासी वार्ड नम्बर 10 रायसिंहनगर को 25 हजार, विकास पुत्र श्री किशनलाल निवासी वार्ड नम्बर 13 रायसिंहनगर को 25 हजार, विनोद कुमार पुत्र श्री नंदराम निवासी 11 बीएलडी को 50 हजार, राहुल पुत्र श्री रमेश कुमार निवासी गांव 21 बीबी पदमपुर को 50 हजार, रोशनलाल पुत्र श्री अमरनाथ निवासी वार्ड नम्बर 19 रायसिंहनगर को 1 लाख, चंदा देवी पुत्री श्री रामेश्वरलाल निवासी पदमपुरा को 50 हजार तथा कान्ता पुत्री श्री सतपाल निवासी चक 1 डी छोटी साधुवाली को 50 हजार रूपये की राहत राशि दी गई है। 
इसी प्रकार सुखदेव सिंह पुत्र पप्पु सिंह निवासी चक 2  पीएम रावला को 3 लाख, दुर्गा देवी पुत्री सुखदेव सिंह निवासी अलीपुरा को 1 लाख 20 हजार, कमलेश पत्नी रामूराम निवासी वार्ड नम्बर 3 सूरतगढ को 1 लाख 50 हजार, नत्थो देवी पत्नी लछुराम निवासी वार्ड नम्बर 17 नई मण्डी घडसाना को 90 हजार, सुरजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी 2 एमएलडी नई मण्डी घडसाना को 1 लाख 50 हजार, जसकरण सिंह पुत्र हीरासिंह निवासी चक 3/4 आरएसएम देसली घडसाना को 90 हजार, रजनी पुत्री मघाराम निवासी वार्ड नम्बर 1 सूरतगढ को 1 लाख 35 हजार, साजनराम पुत्रा मूलाराम निवासी साहुवाला को 1 लाख 35 हजार, राजू उर्फ राजेन्द्र पुत्र काशीराम निवासी आजमवाला जिला फाजिल्का पंजाब को 1 लाख 35 हजार तथा नोरंगलाल पुत्र ईशरराम निवासी बिरमाना सूरतगढ को 75 हजार रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement