बंसल परिवार ने रेल्वे स्टेशन पर वाटर कूलर लगाया

श्री गंगानगर,।  अपने परिवार के बुजर्गो लाला सावनमल बंसल व श्रीमती पुन्नीदेवी की स्मृति में 13 आनन्द कुटीर सदर बाजार निवासी उनके सुपुत्रा भगवानदास बंसल परिवार की ओर से स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में आज वाटर कूलर लगाकर रेल अधिकारियों को सौंपा गया। इस अवसर पर बंसल परिवार के भगवानदास बंसल, श्रीमती शकुंतला देवी बंसल,दीपक बंसल,श्रीमती शशि बंसल, मास्टर दिव्यांशु बंसल,कु वंशिका, स्टेशन अधीक्षक दिनेश त्यागी,निर्माण निरीक्षक पीलूराम,इलेक्ट्रिक इंजीनियर परमानंद ,मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक सुभाष चन्द्र भगत, ज़ेडआरयूसीसी पूर्व सदस्य भीम शर्मा सहित रेलवे स्टाफ मौजूद रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ