श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया गया।
जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी ने बताया कि प्रर्वतक अधिकारी मुख्यालय श्री सुरेश कुमार व प्रर्वतक निरीक्षक श्रीमती पूजा अग्रवाल द्वारा गंगानगर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रा में स्थित उचित मूल्य दुकानों व राशन वितरण का निरीक्षण किया गया। ग्राम सेवा सहकारी समिति मटीली राठान में व तिलक राज मदन लाल मटीली राठान की दुकान उपभोक्ता पखवाडे के दौरान व निरीक्षण के समय दुकान बंद पाई गई तथा इसकी कोई सूचना भी नही दी गई। ग्राम सेवा सहकारी समिति मिर्जेवाला में भी निरीक्षण के दौरान दुकान बंद रखना पाया गया। मटीलीराठान में मेजर सिंह राम द्वारा मौके पर दुकान में भौतिक सामग्री व पोश मशीन का सत्यापन नही करवाया गया।
इसी प्रकार 4 जैड में दलीप कुमार हरिराम की दुकान पर भौतिक रूप से गेहूं व केरोसीन का ऑनलाईन बकाया स्टॉक से अधिक मात्रा में मिलें। संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध विभागीय प्रकरण दर्ज कर पाई गई अनियमितताओं के लिये नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे