प्रभारी मंत्री आज गंगानगर में वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण होगा


विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए अंग उपकरणों का वितरण
श्रीगंगानगर,। शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी श्री गोविन्द सिंह डोटासरा 16 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर आयेंगे। शिक्षा राज्यमंत्री आयोजित असेसमेंट शिविर में चिन्हित विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को 16 अगस्त को प्रातः 11 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक में उपकरण वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। 
332 बच्चों को उपकरण वितरित होंगे
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में विशेष आवश्यकता वाले चिन्हित 332 बच्चों को 608 प्रकार के अंग उपकरण वितरित किये जायेंगे। शिविर में ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, एलबो क्रेच, क्रचेज, रोलेटेर, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन, डेजी प्लेयर, एमआर किट, हियरिंग ऐड, केलीपर इत्यादि अंग उपकरण वितरित किये जायेंगे। 
वन महोत्सव के अंतर्गत होगा वृक्षारोपण
शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री डोटासरा राजकीय कन्या विधालय मटका चौक में 11 पौधे लगाकर वन महोत्सव की शुरूआत करेंगे। इसी दिन जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में एक साथ 51 हजार पौधे लगाये जायेंगे। 
समाज कल्याण विभाग भी वितरित करेगा मोटराईज्ड स्कूटी
आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजन विधार्थी जो विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत है, उन्हें आवागमन के लिये मोटराईज्ड स्कूटी का वितरण किया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ