Advertisement

Advertisement

अभय कमांड सेंटर का उद्घाटन

 श्रीगंगानगर। मुख्‍यमंत्री राजस्‍थान सरकार द्वारा अपराधों की रोकथाम व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के उदेश्‍य से महत्‍वकांक्ष्‍ाी योजना अभय कमांड सेंटर जिला श्रीगंगानगर में उद्घाटन आज दिनांक को जयपुर से किया गया। अभय कमांड सेटर योजना के अन्‍तर्गत जिला श्रीगंगानगर शहर में कुल 543 कैमरे लगाये जाने है, जिसमें से कुछ अत्‍यावश्‍यक स्‍थानों पर कैमरे लगये जाकर आज दिनांक से कार्य शुरू किया गया है। शेष कैमरे लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है। सभी कैमरे भूमिगत वायर के माध्‍यम से आपस में जुडे होंगे जिनका मुख्‍यालय पुलिस जिला शहर नियंत्रण कक्ष पी.सी.आर. होगा। अब आमजन को पुलिस कन्‍ट्रोल रूम के 100 नम्‍बर के ही आमजन 112 व 1090 पर भी कॉल कर सकते है।
अभय कमांड सेंटर से शहर के सभी कैमरे जुडने के पश्‍चात शहर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था में आमूलचूल परिवर्तन होंगे। शहर के चप्‍पे चप्‍पे पर पुलिस की निगाह होगी, कोई भी अपराधी अपराध कर बच नही पायेगा और महिलायें अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement