Advertisement

Advertisement

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण


रामलीला मैदान में समारोहपूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस
श्रीगंगानगर,। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2019 का मुख्य समारोह गुरूवार को रामलीला मैदान में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी ली गई। 
मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड, बीएसएफ, एनसीसी जूनियर, एनसीसी सीनियर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड, राजकीय कन्या विधालय मटका चौक तथा नोजगे स्कूल की टुकड़ियों ने भाग लिया। एडीएम प्रशासन श्री ओपी जैन द्वारा महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया गया। विभिन्न शिक्षण सस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इस  अवसर पर स्वतंत्रता सैनानियों को शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। आयोजित समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि, उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियो व कर्मचारियों तथा सामाजिक क्षेत्र में सेवा करने वाले नागरिको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया तथा प्रशस्ति पत्र के साथ एक-एक पौधा भी दिया गया। 
आयोजित समारोह में नोजगे पब्लिक स्कूल, सेकर्ट हार्ट कान्वेट स्कूल,  टाईनी टोट्स स्कूल, गुड शेफर्ड पब्लिक स्कूल तथा जवाहर नवोदय विधालय महियांवाली के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। परेड में एनसीसी जुनियर की टुकड़ी ने प्रथम, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाईड ने दूसरा तथा बीएसएफ की टुकड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
मुख्य समारोह में गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड, पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री श्री हिरालाल इंदौरा, पूर्व राज्यमंत्री श्री राधेश्याम गंगानगर, पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष श्री जगदीश जांदू, नगरपरिषद अध्यक्ष श्री अजय चांडक, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मोर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु श्री मोहम्मद जुनेद, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री राजवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह सहित शहर के गणमान्य नागरिको, जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारजनों, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकगणों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement