-अधिकारियों को दिये रिकॉर्ड संधारण के निर्देश
श्रीगंगानगर। उपखण्ड क्षेत्र सादुलशहर में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने पुलिस थाना, पंचायत समिति, तहसील, एसडीएम ऑफिस का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने राजकीय कार्यालयों का अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सादुलशहर पहुंचने के बाद जिला कलक्टर ने सबसे पहले पुलिस थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना प्रभारी से थाने में दर्ज परिवादों की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर ने पंचायत समिति, तहसील कार्यालय और एसडीएम ऑफिस का निरीक्षण किया। पंचायत समिति निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने पीएम आवास योजना की प्रगति पर चर्चा की जबकि तहसील और एसडीएम ऑफिस की रीडर शाखा में फाइलों के समुचित संधारण और ई-फाइलिंग के माध्यम से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों में समयबद्ध रूप से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे