स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर रामलीला मैदान में आयोजित होगा मुख्य समारोह


श्रीगंगानगर। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2019 का मुख्य समारोह इस वर्ष रामलीला मैदान में आयोजित होगा। मुख्य समारोह की तैयारियां जोरो पर है। एडीएम प्रशासन श्री ओपी जैन, एडीएम सर्तकता श्री राजवीर सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह ने गुरूवार को रामलीला मैदान में मुख्य समारोह के लिये की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। 
मुख्य समारोह स्थल रामलीला मैदान में रंगरोगन, साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, पार्किंग स्थल, अतिथियों के आने के लिये द्वार, आम नागरिकों तथा विधार्थियों के लिये प्रवेश द्वार की व्यवस्था सहित बैठने की व्यवस्था पर चर्चा हुई। 
इस अवसर पर एसडीएम श्री मुकेश बारहठ, आयुक्त नगरपरिषद श्रीमती प्रियंका बुडानिया, तहसीलदार श्री संजय मित्तल, पीडब्ल्यूडी के अधीशाषी अभियंता श्री पवन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ