Advertisement

Advertisement

रायसिहनगर में जागरूकता शिवर लगा

रायसिहनगर।ताल्लुका विधिक सेवा समिति, रायसिंहनगर के अध्यक्ष के निर्देशानुसार टास्क फोर्स टीम द्वारा एम.डी.पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायसिंहनगर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता एडवोकेट विनीत कुमार त्यागी ,पी.एल.वी. अभिषेक प्रजापति एवं राजकुमार ने भाग लेकर विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी दी तथा बताया कि हम किस प्रकार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम कर सकते हैं। पीएलवी अभिषेक प्रजापति ने विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई गई और एक चार्ट पर सभी विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों के हस्ताक्षर भी करवाए गए। विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक वक्ताओं को सुना और अपने आसपास स्वच्छता रखने, प्लास्टिक का यूज ना करने की शपथ ली । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दलीप बिश्नोई ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि युवा पीढ़ी अगर चाहे तो बड़ी से बड़ी बड़ी से बड़ी कठिनाइयों को भी आसानी से दूर कर सकती है तथा हमें एक साथ मिलजुल कर कार्य करने से जल्दी सफलता हासिल होगी । इस दौरान विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement